चंबा: नगर निकाय चुनावों को लेकर जारी मतदाता सूची में मृतकों को वोटर बना दिया गया है, जबकि जीवित लोगों के नाम सूचियों से गायब हैं. यह खुलासा चुनाव के लिए जारी नगर परिषद चंबा की मतदाता सूची में हुआ है. 31 दिसंबर को मिली वोटर सूची में जीवित लोगों के नाम न होने से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी भी हैरान रह गए हैं. नगर निकाय चुनाव के लिए 31 दिसंबर को नामांकन वापस लेने के बाद मैदान में उतरे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी दे दिए गए हैं. अब मतदाता सूचियों में मृतकों को वोटर बनाने और जीवित लोगों के नाम न होने से चुनावी सरगर्मियां गड़बड़ा गई हैं.
राजपूत कल्याण सभा के अध्यक्ष ने प्रशासन से की अपील
राजपूत कल्याण सभा के अध्यक्ष भूपिंद्र जसरोटिया ने कहा कि नगर परिषद चंबा की अंतिम मतदाता सूची 31 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय से उन्हें दी गई. इसे देखने पर पता चला कि बहुत से मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं. कई मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने विधान सभा और लोक सभा चुनाव में मतदान किया है, लेकिन अब उनके नाम सूची से गायब हैं.