चंबा:हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. यहां पर विजिलेंस ने एक नायब तहसीलदार को 8000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. फिलहाल विजिलेंस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. नायब तहसीलदार ने 8000 रुपए भूमि की म्यूटेशन के बदले मांगे थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विजिलेंस में जिला चंबा के उपतहसील पुखरी के गांव काहलो के निवासी भगत सिंह ने शिकायत दी थी की उनके भूमि के कार्य को लेकर नायब तहसीलदार पुखरी आनाकानी कर रहा है. उन्होंने शिकायत में यह भी कहा कि उसके काम को करने के लिए उनसे रिश्वत मांगी जा रही है.
चंबा में रिश्वत लेते पकड़ा गया नायब तहसीलदार. जिसपर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर एक योजना बनाई और नायब तहसीलदार को पकड़ने में सफलता पाई. शिकायतकर्ता योजना के तहत अपने काम के बदले उक्त अधिकारी को रिश्वत देने के लिए उसके दफ्तर गया. जहां पर अधिकारी ने उससे पैसे लेने से मना कर दी और उसे दफ्तर से बाहर पैसे देने के लिए बुलाया.
इसके बाद जब नायब तहसीलदार की दफ्तर से छुट्टी हो गई और वह करीब 50 मीटर दूरी पर पुखरी-माणी रोड पर पहुंचा तो उसने शिकायतकर्ता को रिश्वत के लिए अपने पास बुलाया. उसी समय योजना अनुसार विजिलेंस भी शिकायतकर्ता के साथ-साथ रही और आरोपी को रिश्वत के पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. विजिलेंस ने आरोपी नायब तहसीलदार के कब्जे से रिश्वत के पैसे भी बरामद किए. यह पूरी कार्रवाई विजिलेंस के एएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में की गई.
ये भी पढ़ें:माल रोड पर चोरी मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ा चोर, साल 2015 में भी कर चुका है चोरी