चंबाःपूरे देश भर में आज ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बीच इस त्योहार की रौनक भी फीकी रही है. वहीं, चंबा जिला के ग्रामीण इलाकों में भी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज अपने घरों में अदा की और फोन के माध्यम से अपने अपने रिश्तेदारों को बधाई दी है. हालांकि इस महामारी को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों से ही देश में अमन शांति और इस महामारी से देश को निजात मिले इसको लेकर दुआ मांगी है.
महामारी से निजात के लिए की दुआ
वहीं, दूसरी ओर मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि आज ईद-उल-फितर का त्योहार है और इसको हम लोगों ने अपने घरों में मना कर सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हर बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि किसी को कोई दिक्कत न हो. इस दौरान लोगों ने देश में अमन शांति और इस महामारी से निजात के लिए भी दुआ की है.