चंबा:नगर परिषद चंबा ने शहर में एसबीआई बैंक के प्रांगण में ओपन जिम स्थापित किया है. ओपन जिम के जरिए युवा वर्ग यहां कसरत कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. शहर के युवाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए ही इस तरह की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ लेने के लिए अब युवक, युवतियां इस ओपन जिम में एक्सरसाइज करेंगे.
स्थानीय निवासी नैंसी ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों को अपना शरीर स्वस्थ रखने के लिए जिम जाना जरूरी हैं. ऐसे में कई युवक-युवतियों और बच्चे साइकिलिंग भी करते हैं. इसके चलते नगर परिषद चंबा ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिम खोलने का फैसला लिया, जोकि लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा.
वहीं, स्थानीय निवासी योगेश कुमार ने कहा कि ओपन जिम में युवा वर्ग अपने हिसाब से कसरत कर सकते हैं. कसरत करने के लिए अब युवक-युवतियों को पैसे खर्चने की भी जरूरत नहीं हैं. लोगों को अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए कसरत करना जरूरी है. ऐसे में यहां जिम खोलना लोगों विशेषकर युवाओं के लिए काफी अच्छा है.