हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुकेश अग्निहोत्री का जयराम सरकार पर हमला, कहा: राजनीतिक तौर पर चंबा को हाशिए पर धकेला - Mukesh Agnihotri news

मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर जिला चंबा को हाशिए पर धकेलने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों की अनदेखी का आरोप भी जड़ा है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मंत्रीमंडल में गठन से लेकर विकास समेत अन्य मामलों में जिला चंबा को पूरी तरह से हाशिए पर धकेल कर रख दिया है.

Mukesh Agnihotri
मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Aug 16, 2020, 8:40 AM IST

चंबा:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर जिला चंबा को हाशिए पर धकेलने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों की अनदेखी का आरोप भी जड़ा है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मंत्रीमंडल में गठन से लेकर विकास समेत अन्य मामलों में जिला चंबा को पूरी तरह से हाशिए पर धकेल कर रख दिया है.

मुकेश अग्निहोत्री ने ये बात शनिवार को भरमौर में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में जिला चंबा को नेतृत्व देने के लिहाज से चंबा जिला को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनजातीय क्षेत्रों की पक्षधर रही है. इन क्षेत्रों में विकास को भी तवज्जो दी, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए जयराम सरकार इन क्षेत्रों की विरोधी मानी जाएगी.

वीडियो.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला चंबा का ही मूल्याकंन करने पर ऐसा लगता है कि राजनीतिक तौर पर जिले को हाशिए पर धकेल दिया गया है. पहले मंत्रीमंडल के गठन के दौरान जिला के एक नेता को उन्हें मंत्री बनाने की बात कही गई, लेकिन रिज मैदान पर नामों के एलान होने पर उनका नाम इस फेहरिस्त से गायब हो गया. इसके बाद रिज पर नारेबाजी भी हुई थी.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चंबा मेडिकल कॉलेज में स्टाफ न होने और भष्ट्राचार के मुद्दे को विधायक आशा कुमारी कई बार विधानसभा में आवाज उठा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज रेफरल अस्पताल बन गया है. यहां से मरीजों को टांडा, शिमला और चंड़ीगढ़ रेफर किया जा रहा है. सरकार ने मेडिकल कॉलेज को संवारने का काम अभी तक किया नहीं किया है.

इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री ने सिंकरीधार सीमेंट प्लांट के मुद्दे पर भी बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का चुनाव आने पर चंबा में सीमेंट कारखाना लगाने की बात कही गई, लेकिन चुनाव संपन्न होते ही उस फाइल को भी बंद कर दिया गया. आज उस कारखाने की कोई बात नहीं हो रही है. विपक्ष के नेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब शायद चुनाव होने पर ही कारखाने का जिन्न फिर बाहर निकलेगा.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने भरमौर में मनाया आजादी का जश्न, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details