चंबा:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर जिला चंबा को हाशिए पर धकेलने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों की अनदेखी का आरोप भी जड़ा है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मंत्रीमंडल में गठन से लेकर विकास समेत अन्य मामलों में जिला चंबा को पूरी तरह से हाशिए पर धकेल कर रख दिया है.
मुकेश अग्निहोत्री ने ये बात शनिवार को भरमौर में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में जिला चंबा को नेतृत्व देने के लिहाज से चंबा जिला को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनजातीय क्षेत्रों की पक्षधर रही है. इन क्षेत्रों में विकास को भी तवज्जो दी, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए जयराम सरकार इन क्षेत्रों की विरोधी मानी जाएगी.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला चंबा का ही मूल्याकंन करने पर ऐसा लगता है कि राजनीतिक तौर पर जिले को हाशिए पर धकेल दिया गया है. पहले मंत्रीमंडल के गठन के दौरान जिला के एक नेता को उन्हें मंत्री बनाने की बात कही गई, लेकिन रिज मैदान पर नामों के एलान होने पर उनका नाम इस फेहरिस्त से गायब हो गया. इसके बाद रिज पर नारेबाजी भी हुई थी.