चंबा:चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में पिछले कल हुई भारी बारिश और बर्फबारी से चुराह विधानसभा क्षेत्र में जनजीवन अस्तव्यत हो गया है. भारी बारिश और लैंडस्लाइड से दो दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. जिसके चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. हालांकि, लोक निर्माण विभाग चंबा तीसा मुख्यमार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है.
लोक निर्माण विभाग सबसे पहले उन मार्गों को बहाल करेगा जहां सबसे अधिक आवाजाही होती है. ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. उसके बाद ही अन्य मार्गों को खोलना का काम किया जाएगा. बता दें की भारी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. वहीं, लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से कई मार्ग अवरुद्ध हुए हैं.
पीडब्ल्यूडी मंडल तीसा के अधिशाषी अभियंता जोगिंद शर्मा ने बताया की भारी बारिश और बर्फबारी से पच्चीस के करीब मार्ग अवरुद्ध हुए हैं. जिन्हे खोलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले मुख्य मार्ग बहाल किए जाएंगे. उसके बाद ही अन्य मार्गों की बहाली का काम शुरू होगा. चंबा तीसा मुख्यमार्ग भी कई जगह से बंद पड़ा हुआ है, जिसे बहाल करने का कार्य जारी है.
अब तक हो चुका है 25 लाख का नुकसान:चंबा तीसा मुख्यमार्ग सहित अन्य मार्गों पर एक सप्ताह में 25 लाख रुपए तक का नुकसान हो चुका है. बर्फबारी के चलते सबसे ज्यादा नुकसान तीसा मंडल में हुआ है. वहीं, पूरे नुकसान की रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें:CBI Raid in Himachal: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में CBI की देशभर में दबिश, कई अहम दस्तावेज बरामद