चंबा:हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिसे देखते हुए चंबा जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिले में अब दो सौ बिस्तरों पर मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा दी जाएगी.
जिला प्रशासन की ओर से डीसीसीसी सरू को 120 बेड पर ऑक्सीजन व्यवस्था के साथ शुरू करवा दिया गया है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य प्रबंधन जल्द मेडिकल कॉलेज के चतुर्थ तल में 50 बिस्तरों की व्यवस्था करने जा रहा है.
कोरोना से निपटने में चंबा सुदृढ़
कुल मिलाकर उपमंडल चंबा में कोरोना महामारी से निपटने के लिए व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है. गौरतलब है कि डेडिकेटिड कोविड हेल्थ केयर सेंटर चंबा में 30 बिस्तरों पर ऑक्सीजन की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी व्यवस्था को बढ़ाना शुरू कर दिया है.