हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा मेडिकल कॉलेज में 200 बिस्तरों पर मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा - एसडीएम

चंबा जिले में अब दो सौ बिस्तरों पर मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा दी जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से डीसीसीसी सरू को 120 बेड पर ऑक्सीजन व्यवस्था के साथ शुरू करवाया गया है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है.

photo
फोटो

By

Published : May 2, 2021, 8:16 PM IST

Updated : May 2, 2021, 9:23 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिसे देखते हुए चंबा जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिले में अब दो सौ बिस्तरों पर मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा दी जाएगी.

जिला प्रशासन की ओर से डीसीसीसी सरू को 120 बेड पर ऑक्सीजन व्यवस्था के साथ शुरू करवा दिया गया है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य प्रबंधन जल्द मेडिकल कॉलेज के चतुर्थ तल में 50 बिस्तरों की व्यवस्था करने जा रहा है.

कोरोना से निपटने में चंबा सुदृढ़

कुल मिलाकर उपमंडल चंबा में कोरोना महामारी से निपटने के लिए व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है. गौरतलब है कि डेडिकेटिड कोविड हेल्थ केयर सेंटर चंबा में 30 बिस्तरों पर ऑक्सीजन की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी व्यवस्था को बढ़ाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज चंबा में कोरोना संक्रमित महिला का सफल प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

ऑक्सीजन की समस्या से मिलेगा निजात

डीसीएच चंबा में 30 बिस्तर ऑक्सीजन की व्यवस्था है. कुल मिला कर बिस्तरों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था होने से मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि सरू अस्पताल को 120 बिस्तरों में ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि उपमंडल चंबा में कोविड व्यवस्था को बढ़ाया जा रहा है. वहीं, स्टील व्यापारियों का सौ ऑक्सीजन सिलिंडर प्रदान करवाने पर आभार जताया हैं.

ये भी पढ़ें-किन्नौर के कोठी पंचायत में रिहायशी इलाके में दिखे तेंदुए, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Last Updated : May 2, 2021, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details