हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मानसून के चलते रावी नदी उफान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - monsoon alert in chamba

मानसून के आगाज के साथ रावी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से रावी नदी के किनारे न जाने की अपील की है.

उफान पर रावी नदी

By

Published : Jul 23, 2019, 7:57 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 2:00 PM IST

चंबा: मानसून के आगाज के साथ समूचे जिला में हुई भारी बारिश के चलते के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं, रावी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. जिसके चलते जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से रावी नदी के किनारे न जाने की अपील की है.

गौरतलब है कि जिला चंबा में रावी नदी की वजह से पिछले साल भी काफी नुकसान हुआ था. रावी नदी पूरे तांडव के साथ काफी कुछ बहा ले गई थी. वहीं, इस बार भी रावी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही रावी नदी के साथ बने घरों में रहने वाले लोगों को भी सचेत किया है.

वीडियो

डीसी चंबा विवेक भाटिया का कहना है कि मानसून की चलते रावी नदी उफान पर है. ऐसे में एहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की गई है कि कोई भी व्यक्ति रावी नदी के किनारे न जाए.

ये भी पढे़ं-कलराज मिश्र बने हिमाचल के 26वें राज्यपाल, आज राजभवन में ली शपथ

Last Updated : Jul 23, 2019, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details