चंबा: भटियात विधानसभा क्षेत्र में विधायक विक्रम जरयाल ने दो दिनों में करोड़ों रुपयों की योजनाओंं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. इसी कड़ी में शनिवार को विधायक विक्रम जरयाल ने रायपुर पंचायत में जल शक्ति विभाग की हडवानी चेली, द्रमण, फगोट व सिशन दी वेही पेयजल योजना का शिलान्यास किया. योजना के निर्माण पर 31 लाख 19 हजार की राशि खर्च की जाएगी, जबकि इस योजना से चार गांवों की दो हजार की आबादी को लाभ मिलेगा.
जानकारी के अनुसार भटियात के विधायक विक्रम जरयाल के शनिवार को रायपुर पंचायत पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. विधायक विक्रम जरियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को हरसंभव सहायता मुहैया करवा रही है.
वहीं, किसानों के खेतों तक सिंचाई की व्यवस्था करने की दिशा में भी काम कर रही है. इसी कड़ी में रायपुर में पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल की व्यवस्था करने की दिशा में भी कार्य कर रही है. योजना के तहत जिला चंबा में ही लाखों लोगों को निशुल्क पानी का कुनेक्शन लगाए जा रहे है.