हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विरोधियों पर बीजेपी विधायक का हमला, कहा: किसानों को किया जा रहा भ्रमित - हिमाचल प्रदेश न्यूज

सदर विधायक ने किसान आंदोलन को लेकर विरोधियों पर जमकर हमला बोला. पवन नैयर ने कहा कि सरकार किसानों के साथ समझौता करने के लिए तत्पर हैं, लेकिन विरोधी ऐसा नहीं चाहते हैं. विपक्ष दल किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

MLA pawan nayyar
विधायक पवन नैयर

By

Published : Dec 16, 2020, 7:53 PM IST

चंबा: सदर विधायक पवन नैयर ने चंबा में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान सदर विधायक ने किसान आंदोलन को लेकर विरोधियों पर जमकर हमला बोला. पवन नैयर ने कहा कि सरकार किसानों के साथ समझौता करने के लिए तत्पर हैं, लेकिन विरोधी ऐसा नहीं चाहते हैं. विपक्ष दल किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

किसान के हित में कृषि कानून

सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों को ध्यान में रख कर जो निर्णय लिए हैं, उससे वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी. छह राज्यों के किसान भी सरकार के साथ समझौता करने के लिए तैयार है.

किसानों को किया जा रहा भ्रमित

पवन नैयर ने कहा कि बिचैलिए और दलालों को ये बात हजम नहीं हो रही है. अपनी कमाई खत्म होता देख बिचौलिए किसानों को भ्रमित कर रहे हैं. कृषि कानूनों में प्रावधान किया गया है कि किसान अपनी फसल को मंडियों में ले जा सकते हैं. मनवांछित फसल के दाम न मिलने पर किसान दूसरी मंडियों में जाकर अपनी फसलें बेच सकते हैं. ये बात बिचौलियों को हजम नहीं हो पा रही है. ऐसे में ये लोग किसानों के कंधों पर ‌बंदूक रख कर सरकार को टारगेट करने में लगे हुए हैं.

किसानों के हित को ध्यान में रखकर ये कानून बनाया गया है. केंद्र की मोदी सरकार को किसानों की चिंता है. उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे किसी भी बहकावे में न आकर अपनी संतुष्टि कर बिल के नियमों को पढ़ें.

विरोधी दलों पर निशाना साधा

पवन नैयर ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष दल कांग्रेस ने किसानों के लिए 60 वर्षों में कुछ भी नहीं किया है. आज विपक्षी दल किसानों के हितैशी बनने का ड्रामा कर रही है.

पढ़ें:60 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार, फिर लेने जा रही लोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details