चंबाः लॉकडाउन के चलते कांगड़ा जिला समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फंसे भरमौर-पांगी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. भरमौर-पांगी के विधायक जियालाल कपूर के आग्रह पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिलाधीशों को आगामी आदेश जारी कर दिए हैं.
लिहाजा पास से संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद क्षेत्र के फंसे लोगों की घर वापसी हो पाएगी. बता दें कि सर्दियों में भरमौर-पांगी के लोग निचले इलाकों की ओर परिवार सहित पलायन कर जाते हैं और गर्मियों के शुरू होते ही भरमौर पांगी की राह पकड़ लेते हैं.
इस बार कोरोना माहामारी के चलते लॉकडाउन में यह लोग कांगड़ा समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में फस गए हैं. जिस कारण वह समय पर अपने सेब बगीचों और जमीनों पर काम नहीं कर पाने के कारण परेशान हो चुके हैं.
इस क्षेत्र के लोगों की अजीविका का साधन कृषि और बागवानी ही है. बहरहाल क्षेत्र के लोगों से जुड़ा मामला जियालाल ने सीएम के समक्ष उठाया है. जिस पर उन्हें सीएम की ओर से आश्वासन मिला है.
भरमौर पांगी के विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि भरमौर व पांगी वासियों के घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात हुई है.