हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हड़सर में बने अवैध भवनों पर होगी कार्रवाई, मामला दर्ज करने के भी आदेश - हड़सर में वन भूमि पर कब्जा

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को विधायक जियालाल कपूर ने आदेश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत हड़सर में सड़क मार्ग के किनारे वन भूमि पर गैर कानूनी तौर पर अवैध रूप से बने हुए वनों को वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत तुरंत कार्रवाई करके हटाया जाए.

illegal construction in hadsar

By

Published : Sep 5, 2019, 7:53 AM IST

चंबा: मणिमहेश यात्रा के अहम पड़ाव हड़सर में वन भूमि पर कब्जा जमा कर भवन निर्माण करने वालों पर शिंकजा कसा जाएगा. इसके तहत सड़क किनारे बने अवैध भवनों को हटाया जाएगा. साथ ही अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम व रेवन्यू लैंड एक्ट के तहत मामले भी दर्ज किए जाएंगे.

बता दें कि लाल कपूर ने बुधवार को हडसर का दौरा किया और यहां पर लोगों की समस्याओं को भी सुनीं. इस मौके पर एडीएम भरमौर पृथी पाल सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. हड़सर में जनप्रतिनिधियों ने विधायक के समक्ष सड़क किनारे वन भूमि पर गैर कानूनी ढंग से बने अवैध भवनों का मामला उठाया. उन्होंने मांग उठाई कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हटाया जाए.

इस दौरान मौके पर मौजूद अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को विधायक जियालाल कपूर ने आदेश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत हड़सर में सड़क मार्ग के किनारे वन भूमि पर गैर कानूनी तौर पर अवैध रूप से बने हुए वनों को वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत तुरंत कार्रवाई करके हटाया जाए.

ये भी पढ़ें: संघर्ष समाधान का रास्ता है गांधीवादी तरीका

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने वन विभाग के अधिकारी को वन संरक्षण अधिनियम व रिवेन्यू लैंड एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और किसी भी सूरत में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने एडीएम भरमौर को आदेश जारी कर दिए हैं. अवैध भवनों को हटाने को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपे ज्ञापन के बाद यह आदेश जारी किया गया है. विधायक जियालाल कपूर ने हड़सर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि हड़सर में एक और सामुदायिक भवन बनाने की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए, कहां मनाया जाता है देश का सबसे पुराना दूसरा गणेश महोत्सव

ABOUT THE AUTHOR

...view details