चंबाःभरमौर के विधायक जिया लाल कपूर ने शनिवार को उप मंडल मुख्यालय भरमौर में संपर्क मार्ग सेरी का शिलान्यास किया. साथ ही जिया लाल कपूर ने नवनिर्मित माध्यमिक पाठशाला पंजसेई का भी उद्घाटन किया. साढ़े तीन किलोमीटर प्रस्तावित इस मार्ग के निर्माण पर करीब एक करोड़ की राशि खर्च होगी.
पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: हिमाचली कलाकारों के नाम रही पहली सांस्कृतिक संध्या
लंबित मांग का होगा समाधान
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि सेरी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग लंबे समय से चली आ रही था. लिहाजा, जनता के साथ किए वायदे को निभाते हुए इसका निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया है. विधायक ने कहा कि इस सड़क को पट्टी गांव तक बनाया जाएगा. इसके लिए स्थानीय लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पट्टी तक सड़क का निर्माण होने से हजारों की आबादी को इसका लाभ मिलेगा.