चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में आज सुबह बोलेरो गाड़ी तरवाई नाले में गिरने से 6 पुलिसकर्मी सहित 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है. सूचना पर चुराह विधायक हंसराज मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की लापरवाही से इन लोगों की जान गई है. साथ ही उन्होंने लोनिवि एक्सईएन के खिलाफ एफआईआर करने और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.
चंबा सड़क दुर्घटना में 6 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोगों की मौत पर भाजपा विधायक हंसराज ने दुख जताया. साथ ही हादसे को लेकर लोक निर्माण विभाग और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा आज सुबह-सुबह जानकारी मिली कि तरवाई पुल के पास पुलिसकर्मियों की एक गाड़ी पर पत्थर गिरने की वजह से वह नीचे नदी में जा गिरी है. जिससे 7 लोगों की जान चली गई.
उन्होंने कहा तीसा-बैरागढ़ मुख्य मार्ग पर तरवाई पुल के पास बीते 15 जुलाई को दरार आने की वजह से एक पहाड़ हमने गिराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को इस रास्ता को ब्लॉक कर दूसरी पहाड़ी भी गिराने को कहा था, इसके लिए विधायक ने हमने मशीनें अपनी मौजूदगी में लगवाया, लेकिन मेरे शिमला जाते ही एक्सईन पीडब्ल्यूडी ने मशीनें हटवा ली और पहाड़ी नहीं गिरवाई.
जिसके बाद विधायक दोबारा ने लोनिवि एक्सईएन से कहा कि पहाड़ी का यह हिस्सा हादसों को निमंत्रण दे रहा है. उन्होंने कहा एक्सईएन की लापरवाही से आज सुबह पहाड़ का हिस्सा नीचे गिरा और इसकी चपेट में बोलेरो गाड़ी आ गई. पुलिस की गाड़ी बैरागढ़ चौकी से ब्रूइला के लिए जा रही थी. जो हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में हमारे कई पुलिस जवान शहीद हो गए. जिससे मुझे बहुत बड़ा अघात लगा है.