हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chamba News: जहां से सीखा क-ख-ग, उसी स्कूल में पहुंचे विधायक जनक राज, School को दिए 2 लाख रुपये - प्राथमिक पाठशाला संचूई

पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज अपने गांव के प्राथमिक पाठशाला संचूई पहुंचे. इस दौरान विधायक ने स्कूल में शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ संवाद किया. इसकी जानकारी उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट पर भी शेयर की है. (MLA Dr Janak Raj Visit Primary School Sanchui in Bharmour)

MLA Dr Janak Raj Visit Primary School Sanchui in Bharmour.
भरमौर की प्राथमिक पाठशाला संचूई में पहुंचे विधायक डॉ. जनक राज.

By

Published : Jun 21, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 5:48 PM IST

भरमौर:चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने बीते दिन अपने स्कूल में जाकर बीते लम्हों की यादें ताजा की. मंगलवार को विधायक डॉ. जनक राज अपने गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला संचूई पहुंचे. यह वही पाठशाला है, जहां पर विधायक ने क,ख,ग सीखा और अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की. यहीं वो स्कूल है, जहां से डॉ. जनक राज के वर्तमान की पृष्ठभूमि तैयार हुई थी. इस दौरान उन्होंने पाठशाला में शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर नौनिहालों के साथ संवाद भी किया.

बचपन की यादों को किया ताजा: प्राथमिक पाठशाला संचूई के दौरे के दौरान डॉ. जनक राज ने अपने बचपन की यादों को ताजा किया. कुछ पल के लिए विधायक की आंखों के आगे वो सारा मंजर घूमने लगा, जब वह पहली मर्तबा घर की दहलीज को लांघ कर शिक्षा के इस पावन मंदिर तक पहुंचे थे. लिहाजा इन क्षणों को याद करते हुए विधायक भी कुछ पल के लिए भावुक हो गए.

फेसबुक पर शेयर की जानकारी: विधायक डॉ. जनकर राज ने इस बावत अपने फेसबुक पेज पर भी जानकारी सांझा करते हुए लिखा है किइस विद्यालय से मैंने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है. मैं एक खाली कागज की तरह था, इस विद्यालय ने मेरे जीवन में रंग भरने का कार्य किया है. इस विद्यालय ने मुझे सब कुछ दिया, मैं कभी भी इसका ऋण उतार नहीं सकता हूं.

विधायक जनक राज ने प्राथमिक पाठशाला संचूई में बच्चों संग ली सेल्फी.

नौनिहालों संग की खूब बातें:इस दौरान विधायक डॉ. जनक राज ने स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों से खूब बातें की और उनकी पढ़ाई संबंधित जानकारी ली. विधायक ने इन बच्चों के साथ सेल्फी भीव ली. विधायक ने यहां तैनात शिक्षकों को बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर बल देने की बात कही. उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए वह प्रबंधन की हरसंभव मदद के लिए तैयार है. इस दौरान विधायक ने अपनी विधायक निधि से दो लाख रूपये देने की घोषणा भी की.

ये भी पढ़ें:खतरे में भविष्य! हिमाचल प्रदेश का ऐसा स्कूल जहां बच्चों को अपने ही देश का नाम नहीं पता

Last Updated : Jun 22, 2023, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details