हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर विधायक जनकराज ने 21 पंचायतों समेत 2 गांवों का दिल्ली में क्या मामला उठाया, जानें पूरा मामला - विधायक जनकराज की दिल्ली में हर्ष चौहान से मुलाकात

भरमौर विधायक डॉ. जनक राज ने दिल्ली में पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 21 ग्राम पंचायतों समेत जनजातीय क्षेत्र के 2 गांवों के लोगों को एसटी का दर्जा दिलाने का मामला केंद्रीय जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्ष चौहान समक्ष रखा है. पढ़ें पूरी खबर..

MLA Dr Janak Raj meet Harsh Chauhan in Delhi
MLA Dr Janak Raj meet Harsh Chauhan in Delhi

By

Published : May 13, 2023, 6:54 AM IST

भरमौर:पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 21 ग्राम पंचायतों समेत जनजातीय क्षेत्र के 2 गांवों के लोगों को एसटी का दर्जा दिलाने का मामला केंद्रीय जनजातीय आयोग के समक्ष पहुंच गया है. क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने इस मामले को आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्ष चौहान के समक्ष रखा है. विधायक ने 21 पंचायतों की भौगोलिक परिस्थितियों समेत तमाम पहलुओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया.

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का मामला उठाया:साथ ही उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण में हो रही देरी का मामला भी आयोग के समक्ष लाया. इसके अलावा विधायक ने आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्ष चौहान को जनजातीय विस क्षेत्र के दौरे पर आने का निमंत्रण भी दिया.उल्लेखनीय है कि हिमाचल के नवनिर्वाचित विधायक प्रशिक्षण के लिए देश की राजधानी दिल्ली गए हुए है,इनमें पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज भी शामिल है.

250 परिवारों को नहीं मिल रहा हक:डॉ. जनक राज ने ने इस दौरान पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 21 ग्राम पंचायतों की हजारों की आबादी समेत जनजातीय क्षेत्र भरमौर के उलांसा और हडसर के 250 परिवारों को एसटी का दर्जा न होने का मामला प्रमुखता के साथ रखा है. जाहिर है कि जनजातीय क्षेत्र में जीवन यापन कर रहे हडसर और उलांसा गांव के 250 परिवारों को एसटी का दर्जा नहीं है, जिसके चलते वह जनजातीय क्षेत्र के लोगों को मिलने वाले हकों व अधिकारों से भी वंचित है.

भरमौर का दौरा कर चुकी टीम:विस क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों को एसटी का दर्जा देने का मामला वर्षो से चला आ रहा है. लिहाजा संभवता यह पहला मौका है, जब 21 पंचायतों समेत हडसर और उलांसा के लोगों को एसटी का दर्जा न होने का मामला राष्ट्रीय स्तर पर जनजातीय आयोग के समक्ष पहुंचा. बता दें कि इससे पहले विधायक डॉ. जनक राज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सत्र में उलांसा और हडसर के 250 परिवारों को एसटी का दर्जा न होने का मामला जोर शोर से उठा चुके है. जिसका ही नतीजा था कि गत माह राज्य सरकार की एक टीम मौके का जायजा और सर्वेक्षण करने के लिए भरमौर का भी दौरा कर चुकी है.

सारी स्थितियों से अवगत कराया गया:वहीं, विधायक डॉ. जनक राज का कहना है कि हलके की 21 ग्राम पंचायतों और उलांसा-हडसर के 250 परिवारों को एसटी का दर्जा न होने का मामला केंद्रीय जनजातीय आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान के समक्ष लाया गया है. साथ ही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के निर्माण में हो रही देरी से जुडा मामले को लेकर भी आयोग के अध्यक्ष से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें :भरमौर विधायक पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details