हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आशा कुमारी का सीएम जयराम पर जुबानी हमला,कहा- कांग्रेस की योजनाओं को गिना गए मुख्यमंत्री - MLA Asha Kumari on Jairam Thakur

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने भाजपा सरकार को (MLA Asha Kumari on Jairam Thakur)घेरा. पत्रकारों से बात करते हुए आशा कुमारी ने कहा कि चुनावी साल को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घोषणाएं करने में जुट गए है. आशा कुमारी ने कहा कि जितने भी चंबा और डलहौजी में मुख्यमंत्री ने कार्य के शिलान्यास और उद्घाटन किए वो सभी कांग्रेस पार्टी के समय शुरू किए गए थे.

MLA Asha Kumari on Jairam Thakur
आशा कुमारी का सीएम जयराम पर जुबानी हमला

By

Published : Apr 18, 2022, 5:03 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने भाजपा सरकार को (MLA Asha Kumari on Jairam Thakur)घेरा. पत्रकारों से बात करते हुए आशा कुमारी ने कहा कि चुनावी साल को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घोषणाएं करने में जुट गए है. आशा कुमारी ने कहा कि जितने भी चंबा और डलहौजी में मुख्यमंत्री ने कार्य के शिलान्यास और उद्घाटन किए वो सभी कांग्रेस पार्टी के समय शुरू किए गए थे. भाजपा सरकार ने नया कुछ भी नहीं किया.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिलान्यास उद्घाटन किए वो उन्होंने विधायक प्राथमिकता में शुरू कराए और मुख्यमंत्री उनका श्रेय लेना चाहते है.आशा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के समय में नरेगा सबसे बड़ी योजना देश की कांग्रेस सरकार ने लागू की थी जिसका लाभ गरीब लोगों को कोरोना के दौर में मिला.आशा कुमारी ने कहा की चार सालों में भाजपा की सरकार ने कुछ नहीं किया और अंतिम साल में प्रदेश की जनता को ठगने का काम मुख्यमंत्री कर रहे है.

वीडियो

प्रदेश की जनता समझदार और इनकी बातों में नहीं आएगी.आशा कुमारी ने कहा मुख्यमंत्री का यह कहना की भाजपा की सरकार को वापस आने से कोई नहीं रोक सकता. उन्हें इतनी घमंड की बात नहीं करना चाहिए. भाजपा गुटों में बट गई और विधानसभा चुनावों में उसका जनता की अनदेखी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details