चंबा: एचआरटीसी डिपो चंबा में घोटाले की जांच के दौरान रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए नरेंद्र कुमार कैशियर के परिजनों ने आरएम और कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान परिजनों और मोहल्ले के लोगों में काफी नाराजगी दिखी.
परिजनों ने बताया कि नरेंद्र को 30 जून को सेवानिवृत होना था. वह ड्यूटी से एक दिन पहले लापता हो गया. इसकी गुमशदगी भी दर्ज की गई. अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.
लापता नरेंद्र के परिजनों ने एचआरटीसी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि घोटाले में जिस व्यक्ति के नाम के साथ परिवहन कर्मचारी संघ ने शिकायत की, उसने हाईकोर्ट में एफआईआर से पहले जमानत भी करवा ली. वह व्यक्ति दोषी होते हुए भी घर पर सुरक्षित है, जबकि बेकसूर नरेंद्र कुमार मानसिक परेशानी की वजह से अचानक लापता हो गया है.