चंबा: जिला के भटियात उपमंडल से एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
चंबा से नाबालिग किडनैप, मामला दर्ज कार्रवाई में जुटी पुलिस - himachal news
चंबा के भटियात से अचानक लापता हुई नाबालिग. परिजनों ने लगाया किडनैपिंग का आरोप. जांट में जुटी पुलिस.
जानकारी के अनुसार उपमंडल के एक गांव से नाबालिग अचानक लापता हो गई.परिजनों ने अपने स्तर पर नाबालिग की तलाश की, लेकिन जब नाबालिग का कोई पता नहीं चल पाया, तो परिजनों को भनक लगी कि उनकी नाबालिग को अमृतसर के कर्मजीत सिंह उर्फ पन्ना ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 363, 366ए के तहत मामला दर्ज किया है, साथ ही नाबालिग को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाने के लिए टीमें गठित कर दी है. पुलिस अपहरणकर्ता के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.