चंबा:कोरोना संकट के बीच इस बार अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला नहीं होगा. इस बार केवल मिंजर ही मनाई जाएगी. मिंजर की रस्म आदायगी के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. रविवार को चंबा में विधइवत तरीके से मिर्जा परिवार की ओर से तैयार की गई मिंजर लक्ष्मी नारायण मंदिर में रघुनाथ को चढ़ाई जाएगी.
वैश्विक महामारी के दौरान इस बार मेला नहीं मनाने का फैसाला जिला प्रशासन ने लिया है. हालांकि इससे पहले हल साल ये अंतरराष्ट्रीय मेला बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता था. सात दिन तक चलने वाले इस मेले में देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग पहुंचते थे.
अब रविवार को मिंजर रस्म आदायगी के लिए मुख्य शहर के चार वार्ड, वार्ड नंबर-3, 4, 6 और 8 बंद रहेंगे. ऐसे में इन वार्डों के लोगों को घरों से बाहर निकलने की मनाही रहेगी. अगर कोई व्यक्ति इन वार्डों में घरों से बाहर निकलता है तो प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा.