हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, मास्टर प्लान के तहत होगी कार्रवाई - mining deptt will take action

चंबा के खनन विभाग ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. जिले में अवैध खनन इतना फैला हुआ है कि वर्ष 2018-19 में अवैध खनन के 510 मामले पकड़े गए हैं.

illegal miners in chamba

By

Published : Aug 13, 2019, 1:29 PM IST

चंबा: जिला चंबा में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ खनन विभाग शिकंजा कसने जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति अवैध खनन न कर सके. अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा खनन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अवैध खनन के खिलाफ वो विभाग का सहयोग करें.

विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं पर अवैध खनन की जानकारी मिलती है तो लोग तुरंत मामले की शिकायत करें. अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग की ओर से लिए प्रत्येक उपमंडल में फ्लाइंग स्कवॉड तैयार किए गए हैं, जो अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करेंगे.

उपायुक्त चंबा ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा जिले में अवैध खनन पूरी तरह फैला हुआ है. वर्ष 2018-19 में अवैध खनन के 510 मामले पकड़े गए हैं, इनमें से 226 केसों में 10.42 लाख जुर्माना वसूला गया है. शेष मामले न्यायालय में हैं.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए नई योजना के तहत जिला के नदी-नालों में अवैध खनन करने के उद्देश्य से बनाए गए रास्तों को या तो बंद करवा दिया गया है या करवाया जा रहा है. विभाग द्वारा जिला भर में करीब 13 चिन्हित स्थानों को नीलाम करने पर भी कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढे़ें -गाड़ी से अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, MLA के पीएसओ-ड्राइवर पर लगे आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details