हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में दूध-पनीर के सैंपल फेल, 2 व्यापारियों को विभाग ने जारी किया नोटिस - latest news chamba

दीपावली के त्योहारी सीजन में लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे दो दूध और पनीर के व्यापारियों को अब सौदा महंगा पड़ सकता है.खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग ने सैंपल फेल होने के बाद नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.उसके बाद आगे की कार्रवाई विभाग करेगा.

Sample spread of two traders
दूध-पनीर के सैंपल फेल,दो व्यापारियों को नोटिस जारी

By

Published : Jan 4, 2020, 1:51 PM IST

चंबा: जिला चंबा में दीपावली के मौके पर खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग ने मुहिम चलाकर दूध-पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए मिठाई की दुकानों से सैंपल भरे थे, जिन्हें जांच के लिए कंडाघाट लैब गया था.

अब इन सैंपल की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में दूध और पनीर के दो व्यापारियों के लिए गए सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतरे हैं. रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने उक्त दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. विभाग ने इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दुकानदारों से जवाब मिलने के बाद विभाग आगामी कार्रवाई करेगा.

वीडियो

अस्सिटेंट कमिशनर महेश कश्यप ने बताया कि दीपावली के मौके पर बीस से अधिक सैंपल लिए गए थे. दो व्यापारियों के सैंपल फेल निकले हैं. अब आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा विभाग समय-समय पर इस तरह दुकानदारों के यहां जाकर सैंपल लेता है, जो मानक की कसौटी पर खरे नहीं उतरते उनपर कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details