चंबा:चंबा में रह रहे प्रवासी परिवारों ने कोरोना सैंपलिंग करवाने से इनकार करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान प्रवासी स्वास्थ्य विभाग की टीम व लोगों के साथ उलझ पड़े. इसके चलते मौके पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. घटना का पता चलते ही डलहौजी के नायब तहसीलदार अजय सिंह ने पुलिस टीम संग मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. नायब तहसीलदार के काफी समझाने बुझाने के बाद ही प्रवासी लोग कोरोना टेस्ट करवाने के लिए माने.
महिलाओं के टेस्ट न कराने पर अड़े रहे प्रवासी
प्रवासी परिवार की महिलाओं का टेस्ट न करने की जिद्द पर अड़े रहे. पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रवासियों के हर परिवार के एक-एक व्यक्ति का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेजा. बनीखेत में 75 सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से भी सैंपल जांचे गए. इस दौरान दो सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग टीम में डॉ. विवेक शर्मा, स्वास्थ्य कर्मी नीलम ठाकुर, नंदिनी व नीलम और आशा वर्कर नीना शर्मा शामिल रहीं.