डल्हौजी: श्रम निरीक्षक एसआर वर्मा वृत्त डलहौजी ने निर्माणाधीन फीना सिंह मीडियम इरीग्रेशन प्रोजेक्ट लाहड़ू का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि 29 प्रवासी मजदूर इस कंपनी के ठेकेदार के पास काम कर रहे हैं. जिसमें यह मजदूर उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार राज्य से संबंध रखते हैं.
श्रम निरीक्षक ने सभी कामगारों को श्रम नियमों की जानकारी दी और साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई गई आत्मनिर्भर योजना की जानकारी दी और मौके पर उपस्थित इन 29 प्रवासी मजदूरों के फार्म भरे गये और स्थानीय पंचायत प्रधान व उपप्रधान के हस्ताक्षर करवा कर सत्यापित किए गये, साथ ही इन प्रवासी मजदूरों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई भारत सरकार की आत्मनिर्भर योजनाओं की जानकारी भी दी गई.
सरकार द्वारा फ्री राशन गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को दिया जाता है जिसमें प्रति व्यक्ति प्रति महीना 5 किलो चावल और 1 किलो चना दाल दिया जाता है और यह फ्री राशन प्रवासी मजदूरों को मई और जून 2 महीने के लिए प्रति व्यक्ति प्रति महीना 5 किलो चावल और 1 किलो चना दाल दिया जायेगा.
इसकी जानकारी श्रम निरीक्षक एसआर वर्मा ने प्रवासी मजदूरों को दी, ताकि सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ यह प्रवासी मजदूर भी ले सकें. श्रम निरीक्षक अधिकारी हर रोज जहां-जहां प्रवासी मजदूर हैं उनके पास जाकर और उन्हें बता कर इस आत्मनिर्भर योजना का लाभ फार्म भरवा कर उन्हें दे रहे हैं.
प्रसोल पंचायत उप प्रधान ने बताया कि जो यहां निर्माणाधीन इरीग्रेशन प्रोजेक्ट लाहड़ू में कार्य चल रहा है. यहां जो प्रवासी मजदूर काम कर रहे हैं. उनका श्रम निरीक्षक द्वारा मजदूरों को पंजीकृत कर लिया गया है और सरकार द्वारा चलाई गई आत्मनिर्भर योजना का लाभ दिया जायेगा. इन्हें मई जून दो महीने का चावल दाल दिया जायेगा.
श्रम निरीक्षक एसआर वर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रवासी मजदूर के लिए जो योजना चलाई गई है उन योजनाओं का यह प्रवासी मजदूर लाभ उठा सकें यह जानकारी यहां इन्हें दी गई है और मई जून महीने का प्रति महीना प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल और 1 किलो चना दाल दिया जायेगा और यह पंचायत प्रधान, सरकारी उचित मूल्य की दुकानों और श्रम निरीक्षक से पूछ कर इस आत्मनिर्भर योजना का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-साहब! हमें घर जाना है, खड्ड के किनारे मच्छर काटते हैं, पानी का खतरा भी चैन से सोने नहीं देता