डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी में विंटर सीजन के दौरान उपमंडल डलहौजी में सुरक्षित पर्यटन, सड़क, बिजली व पानी की सुविधाएं और बेहतर यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोनिवि, जलशक्ति विभाग, नगरपरिषद, पुलिस विभाग, होटल एसोसिएशन, और टैक्सी यूनियनों सहित एनजीओ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. (Weather Update Himachal) (tourist city dalhousie)
बैठक में विंटर सीजन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और सुझाव लिए गए, जिसमें एसडीएम जगन ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी से निपटने के लिए सभी सबंधित विभाग सभी तैयारियां पूर्ण कर लें. ताकि पर्यटन नगरी डलहौजी के आमजन एवं पर्यटकों को इस दौरान किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. बर्फबारी के दौरान पर्यटकों के लिए आवश्यकतानुरूप बचाव कार्यों के लिए आपात परिस्तिथियों से निपटने हेतु उपमंडलीय प्रशासन द्वारा होटल एसोसिएशन व टैक्सी यूनियन के सहयोग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा ताकि आपात स्थिति में फसने पर पर्यटक त्वरित सहायता के लिए संपर्क कर सकें वहीं मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुरूप होटल एसोसिएशन व टैक्सी यूनियन खराब मौसम की स्तिथि से पर्यटकों को अवगत कर जागरूक करेंगे. (Snowfall in Himachal)
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बर्फबारी से निपटने के लिए चुस्त-दुरुस्त रहने के आदेश दिए. साथ ही पुलिस विभाग को भी डलहौजी व बनीखेत में वाहनों की सही पार्किंग सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस दौरान आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े. बर्फबारी के दौरान फिसलन की आशंका के चलते बारा पत्थर से लक्कड़मंडी की ओर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा यदि बर्फबारी के दौरान कोई पर्यटक खजियार रोड की ओर से फंस जाते हैं तो उन्हें चम्बा के रास्ते से निकाला जाएगा. (Preparation in Dalhousie for winter season)