हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा मेडिकल कॉलेज को मिली MBBS के चौथे सत्र की अनुमति, भरी जाएंगी 120 सीटें - MCI news

मेडिकल कॉलेज चंबा में एमबीबीएस के चौथे सत्र को लेकर एमसीआई की ओर से हरी झंडी मिल गई है. एमसीआई से चौथे सत्र की मंजूरी मिलने के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब चंबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की 120 सीटें भरी जाएंगी.

Chamba Medical College
चंबा मेडिकल कॉलेज

By

Published : Oct 25, 2020, 11:31 AM IST

चंबा:पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में एमबीबीएस के चौथे सत्र को लेकर एमसीआई की ओर से हरी झंडी मिल गई है. एमसीआई से चौथे सत्र की मंजूरी मिलने के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब चंबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की 120 सीटें भरी जाएंगी, जिससे चंबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की संख्या चार सौ से पार हो जाएगी.

मौजूदा समय में 320 एमबीबीएस प्रशिक्षु तीसरे सत्र में कोर्स कर रहे हैं. चौथा सत्र शुरू होने के साथ एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ जाएगी. प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ने के साथ मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञों व अन्य चिकित्सकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी.

वीडियो

चौथे सत्र की मंजूरी देने से पहले एमसीआई की टीम ने कुछ दिन पहले चंबा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था. एमसीआई की टीम को संतुष्ट करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से पूरी तैयारियां की गई थीं. एमसीआई की टीम ने मेडिकल कॉलेज के सभी वार्डों व विभागों का औचक निरीक्षण किया. इसके अलावा मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.

इस दौरान एमसीआई की ओर से कुछ खामियां भी निकाली गई थीं, जिसे मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा समय रहते पूरा कर दिया गया. आगामी माह में एमबीबीएस का चौथा सत्र शुरू हो जाएगा. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर रमेश भारती के प्रयासों से चौथा सत्र शुरू करने को मंजूरी मिल गई है.

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर रमेश भारती ने बताया कि एमसीआई की ओर से चंबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का चौथा सत्र शुरू करने को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है. एमबीबीएस के चौथे सत्र को शुरू करने को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details