हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में 2 दिन की बारिश-बर्फबारी से PWD को 80 लाख का नुकसान, 28 सड़क मार्ग बंद

चंबा में रूक-रूक कर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम की मार से दो दिन में लोक निर्माण विभाग को 80 लाख की चपत लग चुकी है.

चंबा में भूस्खलन से सड़क मार्ग बंद (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 15, 2019, 6:45 AM IST

Updated : Mar 15, 2019, 3:55 PM IST

चंबा: जिला चंबा में बीते दो दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी से लोक निर्माण विभाग को करीब 80 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं, बारिश और बर्फबारी के कारण जिलाभर में करीब 28 सड़क मार्ग अभी भी बंद हैं.

जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश व बर्फबारी से बाधित करीब 57 सड़क मार्ग बाधित हुए हैं. जिनमें से 29 मार्गों पर आवाजाही शुरू करवा दी गई है जबकि 28 मार्गों पर फिलहाल अभी भी यातायात ठप है. बर्फबारी के कारण चंबा-भरमौर एनएच बग्गा के पास, खज्जियार-लक्कड़मंडी-डलहौजी मार्ग, तीसा-बैरागढ़ मार्ग, चंबा-पांगी वाया साच मार्ग, देवीकोठी-टेपा मार्ग समेत तीसा उपमंडल के अन्य मार्ग, भांदल-लंगेरा मार्ग और पांगी घाटी के ज्यादातर मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप है.

जिले में अधिकतर मार्ग बर्फबारी के कारण बंद पड़े हुए हैं. हालांकि लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर सड़क मार्ग बहाल करने में जुटी हुई है, लेकिन लगातार रूक-रूक कर बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी होने से सड़क बहाली में दिक्कतें आ रही हैं.

Last Updated : Mar 15, 2019, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details