चंबा:पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इन दिनों स्टाफ की कमी के चलते प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा. रेडियोग्राफर के 2 पद भरे गए हैं,लेकिन एक रेडियोग्राफर को अभी प्रशिक्षण नहीं मिला है. फिलहाल एक रेडियोग्राफर पांच लाख से ज्यादा आबादी पर है. इसी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सरकार से मेडिकल कॉलेज में चल रहे पदों की कमी को दूर करने के लिए पत्र लिखा.
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ .पुरुषोत्तम पुरी ने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांचों में स्टाफ की कमी के कारण परेशानियां हो रही हैं. इसको लेकर समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. वहीं, डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हुई है. बता दें कि मंडी, पालमपुर और प्रदेश के कई क्षेत्र ऐसे है जहां रेडियोग्राफर के सभी पद भरे हुए हैं, लेकिन चंबा मेडिकल कॉलेज में रेडियोग्राफर के पद खाली चल रहे हैं.