हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्रैश बैरियर न होने से चमेरा बांध में समा चुकी हैं कई जिंदगियां, अभी भी नहीं टूट रही NHPC प्रबंधन की नींद - एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर

चंबा जिले के डलहौजी में स्थित चमेरा बांध (Chamera Dam in Dalhousie) के किनारे क्रैश बैरियर नहीं होने के चलते यहां कई सड़क हादसे पेशा आ चुके हैं. जिसमें लोगों की मौत भी हुई हैं. हाल ही में यहां एक हादस पेश आया था, जिसके बाद डलहौजी प्रशासन की नींद टूटी है और प्रशासन ने एनएचपीसी प्रबंधन को बांध के किनारे क्रैश बैरियर लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

Chamera Dam in Dalhousie
डलहौजी में स्थित चमेरा बांध

By

Published : Dec 18, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 7:09 AM IST

चंबा:जिला चंबा के डलहौजी में स्थितचमेरा बांध (Chamera Dam in Dalhousie) के किनारे क्रैश बैरियर नहीं होने के चलते यहां कई सड़क हादसे पेशा आ चुके हैं. जिसमें लोगों की मौत भी हुई हैं. कई हादसें तो यहां ऐसे हुए हैं जिसमें गाड़ी और शव का आज तक कोई पता नहीं चल पाया. क्षेत्र के लोग कई बार इसकी शिकायत भी कर चुकें है, लेकिन अभी तक यहां क्रैश बैरियर नहीं लग पाए हैं. हाल ही में यहां एक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई है, जिसके चलते अब डलहौजी प्रशासन की नींद टूटी है.

प्रशासन ने एनएचपीसी प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए हैं कि चमेरा बांध के किनारे डबल लेयर क्रैश बैरियर लगाने के लिए उचित कदम उठाएं क्योंकि यहां सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. डलहौजी प्रशासन ने एनएचपीसी को निर्देश दिए हैं कि डैम से होते हुए अंतिम छोर तक एनएचपीसी प्रबंधन डबल लेयर क्रैश बैरियर लगाए, ताकि समय रहते सड़क हादसों पर लगाम लग सके. (Accidents near Chamera dam).

साल में दो से तीन हादसे होते है यहां: चमेरा बांध एक के किनारे क्रैश बैरियर और पैराफिट नहीं होने से यहां हर साल दो से तीन हादसे होते हैं. हादसों में अक्सर गाड़ी बांध में समा जाती है. जिसके चलते कई बार लोगों के शव भी नहीं मिल पाते हैं. लेकिन इतने हादसों के बाद भी एनएचपीसी प्रबंधन सबक नहीं सीखा है. जिसके चलते अब प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ रही है और प्रशानस ने एनएचपीसी प्रबंधन को डैम के किनारे क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, दूसरी ओर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने कहा की चमेरा बांध के दो से तीन सौ मीटर के दायरे में सड़क हादसे अधिक होते हैं और गाड़ी जलश्या में गिर जाती है. जिसके चलते एनएचपीसी प्रबंधन से आग्रह किया गया है की इस क्षेत्र को बेहतर बनाने और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यहां क्रैश बैरियर लगाए जाएं ताकि सड़क हादसे न हो सके.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में सीमेंट प्लांट विवाद गहराया, ऑपरेटरों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Last Updated : Dec 19, 2022, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details