चंबा:जिला चंबा के डलहौजी में स्थितचमेरा बांध (Chamera Dam in Dalhousie) के किनारे क्रैश बैरियर नहीं होने के चलते यहां कई सड़क हादसे पेशा आ चुके हैं. जिसमें लोगों की मौत भी हुई हैं. कई हादसें तो यहां ऐसे हुए हैं जिसमें गाड़ी और शव का आज तक कोई पता नहीं चल पाया. क्षेत्र के लोग कई बार इसकी शिकायत भी कर चुकें है, लेकिन अभी तक यहां क्रैश बैरियर नहीं लग पाए हैं. हाल ही में यहां एक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई है, जिसके चलते अब डलहौजी प्रशासन की नींद टूटी है.
प्रशासन ने एनएचपीसी प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए हैं कि चमेरा बांध के किनारे डबल लेयर क्रैश बैरियर लगाने के लिए उचित कदम उठाएं क्योंकि यहां सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. डलहौजी प्रशासन ने एनएचपीसी को निर्देश दिए हैं कि डैम से होते हुए अंतिम छोर तक एनएचपीसी प्रबंधन डबल लेयर क्रैश बैरियर लगाए, ताकि समय रहते सड़क हादसों पर लगाम लग सके. (Accidents near Chamera dam).