चंबा: मनोहर हत्याकांड के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी परिवार के घरों में आग लगा दी थी. उसके बाद सलूणी सब-डिविजन सहित पूरे जिला में धारा 144 लगा दी गई है. डीआईजी व एसपी सहित अन्य पुलिस अफसरों ने ग्राउंड पर मोर्चा संभाला हुआ है. पुलिस जवानों की पांच कंपनियां मौके पर तैनात हैं.
लाउड स्पीकर के जरिए लोगों को धारा-144 का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी जा रही है. नार्दन रेंज के डीआईजी अभिषेक दुल्लर सहित एसपी नूरपुर अशोक रत्न चंबा में हैं. उल्लेखनीय है कि चंबा जिला का किहार इलाका संवेदनशील है और जम्मू-कश्मीर से लगता है. यहां आतंकी गतिविधियों का संदेह बना रहता है. सलूणी सब डिविजिन में किहार, भांदल व लंघेरा इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.
यहां पुलिस की क्यूआरटी यानी त्वरित कार्रवाई बल को तैनात किया गया है. चंबा आने वाली सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है. बड़े घटनाक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर से लगते किहार इलाके में बाहर से आने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर व भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल भी भांदल पंचायत में पहुंचने वाले हैं. वे पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात करेंगे. ऐसे में कानून-व्यवस्था और भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है.