चंबा: चंबा जिला के सलूणी क्षेत्र के भांदल घाटी में हुए मोनहर हत्याकांड के बाद से तनाव का माहौल है. बीते दिन घटना से आक्रोशित लोगों ने हत्याकांड के आरोपियों के घर को आग के हवाले कर दिया. उसके बाद से जिला प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है. क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही सलूणी किहार भांदल सघनी के इलाके में भी विशेष टीमें तैनात की गई है. एसपी चंबा अभिषेक यादव और डीसी चंबा अपूर्व देवगन भी मौके पर मौजूद हैं.
डीएसपी की अगुवाई में एसआईटी रख रही विशेष नजर:धारा 144 लगने के बाद सलूणी क्षेत्र में डीएसपी की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस दौरान एसआईटी के मुखिया डीएसपी पुलिस जवानों को हिदायत देते हुए नजर आए. धारा 144 लगने के बाद सलूणी और आसपास के इलाकों में पुलिस विशेष नजर बनाए हुए हैं.
सलूणी क्षेत्र में 7 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल:सलूणी क्षेत्र में धारा 144 लगाने के बाद यहां के सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिए गए हैं. बच्चों को स्कूल नहीं आने के लिए कहा गया है. बता दें कि धारा 144 लगने के बाद यह फैसला लिया गया है. सभी स्कूलों को फिलहाल 1 सप्ताह के लिए बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:Manohar Murder Case Himachal Pradesh: प्यार करने की सजा ! हत्या के बाद लाश के किए टुकड़े, गुस्साई भीड़ ने फूंका आरोपियों का घर
चंबा एसपी और डीसी कर रहे अगुवाई:धारा 144 लगाने के बाद चंबा एसपी और डीसी दोनों ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. दोनों भांदल घाटी में डटे हुए हैं और बारीकी से हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं. समाज में भाईचारे को कायम रखने के लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों से बात कर रहा है. किसी को कोई परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. आज स्थिति थोड़ी राहत भरी है. धारा 144 लगने के बाद स्थिति काबू में नजर आ रही है. बाजार खुले है, लेकिन आज भीड़ नहीं दिखाई दे रही है.
बाजार में दुकानें खली, भीड़ नहीं: किहार भांदल सघनी के इलाकों में आज बाजार खुले हैं और लोग अपनी-अपनी दुकानों पर बैठे हुए हैं. हालांकि इन इलाकों में भीड़ इक्कठी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मनोहर के पीड़ित परिवार से बात करने के लिए चंबा पहुंचेंगे. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी आएंगे, लेकिन धारा 144 लगने के बाद क्या पुलिस उन्हें आगे जाने की इजाजत देगी या नहीं? यह भी देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें:manohar murder case: जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल जाएंगे चंबा, मनोहर के परिजनों से करेंगे मुलाकात