चंबा : मनोहर मर्डर केस के बाद चंबा जिले में प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू की गई है. खासकर सलूणी उपमंडल में पुलिस का जबरदस्त पहरा है और 4 लोगों को एक साथ खड़े होने की इजाजत नहीं है. इस बीच मनोहर के परिवार से मिलने जा रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने चमेरा बांध के पास रोक लिया है.
दरअसल पूर्व सीएम और मौजूदा नेता विपक्ष जयराम ठाकुर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल आज मनोहर के परिवार से मिलने जाने वाले थे. जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल के साथ चुराह से विधायक हंसराज समेत कई बीजेपी नेता गाड़ियों में सवार होकर पहुंच रहे थे, जिन्हें पुलिस ने चमेरा बांध के पास रोक लिया और आगे जाने की इजाजत नहीं दी. प्रशासन के मुताबिक धारा 144 लागू है ऐसे में किसी को भी आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती.
प्रशासन की ओर से इजाजत ना मिलने पर बीजेपी नेता मौके पर ही धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपाई सड़क पर ही बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ-साथ जय श्री राम के जयकारे भी लगाए. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के साथ विधायक हंसराज, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व विधायक विशाल नेहरिया समेत कई अन्य बीजेपी नेता लाव लश्कर के साथ चंबा पहुंचे थे. लेकिन प्रशासन ने सभी को सलूणी जाने से पहले ही चमेरा बांध के पास रोक लिया.