भरमौर:हिमाचल प्रदेश की पवित्र मणिमहेश यात्रा पर आए एक श्रद्धालु की गौरीकुंड के पास मौत हो गई. मृतक की पहचान जरनैल सिंह पुत्र मस्त राम निवासी बलदूआ पठानकोट के तौर पर हुई है. वहीं, रेस्क्यू टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है. वहीं, मामले की पुष्टि मणिमहेश मंदिर न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने की है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गई है.
बताया जा रहा कि श्रद्धालु पठानकोट से मणिमहेश यात्रा के लिए आया हुआ था, वहीं, रविवार मध्यरात्रि के बाद करीब डेढ़ बजे श्रद्धालु की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद मौके पर तैनात एनडीआरएफ की टीम ने मणिमहेश यात्री को इलाज के लिए गौरीकुंड स्थित चिकित्सा शिविर में पहुंचाया. जहां पर जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सोमवार को रेस्क्यू टीम ने शव को हड़सर पहुंचाया. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भरमौर लाया गया है.