भरमौर: चंबा जिले के भरमौर में मणिमहेश यात्रा जारी है. मणिमहेश यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते एक महिला यात्री डल झील के रास्ते में अचानक बेहोश हो गई. जिसे एनडीआरएफ की टीम द्वारा तुरंत गौरीकुंड स्थित मेडिकल कैंप पहुंचाया गया. जिसके बाद मेडिकल कैंप में प्राथमिक उपचार मुहैया करवाने के बाद महिला को एयरलिफ्ट कर सिविल अस्पताल भरमौर रवाना कर दिया गया. जहां पर महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत में सुधार है. मामले की पुष्टि बीएमओ (Block Medical Officer) भरमौर डॉ. मयंक शर्मा ने की है.
यात्रा के दौरान बेहोश हुई महिला: मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना की 34 वर्षीय महिला अनु अपने परिजनों के साथ मणिमहेश यात्रा पर जा रही थी. बताया जा रहा है कि गौरीकुंड के ऊपर के हिस्से में डल झील की ओर जाते वक्त अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई और सांस लेने में भी उसे दिक्कत होने लगी. देखते ही देखते महिला की तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ गई की वह बीच रास्ते में ही बेहोश हो गई. मौके पर तैनात एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत महिला को प्राथमिक उपचार के लिए गौरीकुंड स्थित मेडिकल कैंप में पहुंचाया. जहां से उसे हेलीकॉप्टर की मदद एयरलिफ्ट कर सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया. मामला बीती शाम का है.
एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल:बीएमओ भरमौर डॉ. मयंक शर्मा ने बताया कि महिला लुधियाना से संबंध रखती है. सांस लेने में तकलीफ होने के चलते वह रास्ते में बेहोश हो गई थी. उन्होंने बताया कि महिला को एयरलिफ्ट करके लाया गया. सिविल अस्पताल भरमौर में उनका इलाज चल रहा है और अब महिला की हालत में सुधार है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी यात्रा पर निकले तीन यात्रियों की तबीयत बिगड़ने पर, उन्हें गौरीकुंड से एयरलिफ्ट कर भरमौर लाया गया था.
मणिमहेश यात्रा 2023: गौरतलब है कि 7 सितंबर से चंबा जिले में अधिकारिक तौर पर मणिमहेश यात्रा शुरू की गई है. यह अधिकारिक यात्रा 7 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मणिमहेश झील में पवित्र डुबकी लगाने के लिए यहां आते हैं. प्रशासन द्वारा भा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. खासकर यात्रा के दौरान जगह-जगह पर जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कैंप बनाए जाते हैं, ताकि तबियत खराब होने पर श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार दिया जा सके. इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम भी यहां पर मौजूद रहती है.
ये भी पढे़ं:Manimahesh Yatra पर आए 3 श्रद्धालुओं की बिगड़ी तबीयत, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया भरमौर सिविल अस्पताल