चंबा:धार्मिक परंपराओं को निभाने के लिए आयोजित हो रही उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा शुरू होने से पहले ही मौसम खलनायक बन गया. रविवार को डल झील पर शाम के वक्त बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया. जिसके चलते प्रशासन ने डल झील पर छड़ियों के साथ मौजूद यात्रियों को गौरीकुंड में शिफ्ट करना आरंभ कर दिया है. साथ ही, यात्रियों को मौसम साफ होने पर ही डल झील की ओर जाने की अपील भी की है.
मणिमहेश यात्रा का जन्माष्टमी पर्व पर होने वाले छोटे न्हौण का आगाज रविवार रात 11:26 पर हो गया है. इस दौरान डल में डुबकी लगाने के लिए भद्रवाह से छड़ियों के साथ यात्री रविवार को डल झील पहुंचे है. उपमंडलीय प्रशासन के समक्ष पहुंची सूचना के तहत डल पर 80 के करीब यात्री थे. लिहाजा शाम को बर्फबारी आरंभ होने की सूचना भरमौर पहुंची, तो प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए इन सभी को गौरीकुंड शिफ्ट करने की कवायद आरंभ कर दी. मणिमहेश यात्रा अधिकारिक तौर पर 30 अगस्त यानी आज से 13 सितंबर तक चलेगी.
मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर मनीष कुमार सोनी का कहना है कि सवा छह बजे तक डल में साठ के करीब यात्री पहुंचे थे, जिन्हें गौरीकुंड शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए हैं. वहीं, उन्होंने यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर मौजूद यात्रियों को मौसम साफ होने पर ही डल की ओर रूख करने की अपील की है.