हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Manimahesh Yatra 2023: मणिमहेश यात्रा से लौट रहे युवक की नाले में गिरने से मौत, अब तक 5 लोगों की गई जान - Civil Hospital Bharmour

भरमौर उपमंडल के तहत हड़सर-कुगती मार्ग पर मणिमहेश यात्रा से वापस लौट रहे युवक की गहरे नाले में गिरने से मौत हो गई. युवक मणिमहेश झील में डुबकी लगाकर घर वापस लौट रहा था. भरमौर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर, परिजनों को शव सौंप दिया है. (Manimahesh Yatra 2023) (Devotee died on Manimahesh Yatra in Bharmour)

Manimahesh Yatra 2023
मणिमहेश यात्रा से लौट रहे युवक की मौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 9:59 AM IST

भरमौर: चंबा जिले के भरमौर में 7 सितंबर से 23 सितंबर तक मणिमहेश यात्रा जारी है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस बार मणिमहेश यात्रा के लिए पहुंचे हैं. इस बीच यात्रा के दौरान हादसों का दौर भी जारी है. गुरुवार को हड़सर-कुगती मार्ग पर मणिमहेश यात्रा से वापस लौट रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गया और 100 मीटर गहरे नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई.

मृतक की पहचान अविशाल निवासी झिकली कुगती के तौर पर हुई है. मौके पर पहुंची भरमौर पुलिस ने मृतक पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच करना शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार झिकली कुगती गांव का निवासी अविशाल गुरुवार सुबह मणिमहेश झील में आस्था की डुबकी लगाकर वापस घर लौट रहा था. हड़सर से करीब 200 मीटर आगे कुगति मार्ग पर युवक जलधार मंदिर के पास आराम करने के लिए रुका हुआ था. इस दौरान अविशाल अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरे नाले में जा गिरा. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फौरन युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया. जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद अविशाल को मृत घोषित कर दिया.

हादसे की सूचना मिलते ही भरमौर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और मृतक का पोस्टमार्टम करवाया. शुरुआती जांच के आधार पर भरमौर पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. माले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने की है. गौरतलब है कि इस बार मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक 5 लोगों की जान चली गई है. मणिमहेश यात्रा में इस बार करीब 50 हजार यात्री आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:Manimahesh Yatra पर आए श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, अब तक 4 यात्रियों की गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details