चंबा: मणिमहेश हेली टैक्सी सेवा की राह में खराब मौसम बड़ा रोड़ा बन गया है. बुधवार को भरमौर से गौरीकुंड के लिए आने-जाने की महज चार उडानें ही हो पाई . ऐसे में हेली टैक्सी सेवा की आस में बैठे यात्रियों की डल झील में डुबकी लगाने की चाह भी अभी पूरी नहीं हो पाई है.
मणिमहेश यात्रा: हेली टैक्सी सेवा की राह में खराब मौसम बना रोड़ा, सैकड़ों यात्रियों के पवित्र स्नान पर संशय - bad weather condition during manimahesh yatra
बुधवार को भरमौर से गौरीकुंड के लिए आने-जाने की महज चार उड़ानें ही हो पाई. ऐसे में हेली टैक्सी सेवा की आस में बैठे यात्रियों की डल झील में डुबकी लगाने की चाह अभी पूरी नहीं हो पाई है. भरमौर हेलीपैड पर बुधवार को हेली टैक्सी टिकट को लेकर कंपनी प्रबंधन और श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया.
भरमौर हेलीपैड पर बुधवार को हेली टैक्सी टिकट को लेकर कंपनी प्रबंधन और श्रद्धालुओं के बीच विवाद भी हो गया. जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि चेहतों को पहले मणिमहेश भेजा जा रहा है और जो तीन दिनों से इंतजार कर रहे हैं उनकी अनदेखी की जा रही है. इसे लेकर दोनों पक्षों में बुधवार को जमकर बहसबाजी भी हुई.
दरअसल, बुधवार को सुबह से मौसम खराब होने पर दोपहर तक कोई भी उड़ान नहीं भरी गई. दोपहर बाद कुछ देर के लिए मौसम खुला और चार उड़ानें भरी गई थी. इसके बाद मौसम खराब होने से हेली टैक्सी सेवा रोक दी गई. वहीं, मंगलवार को भी ऊपरी हिस्सों में मौसम खराब होने और धुंध छाने से हवाई सेवा सुचारू रूप से नहीं हो पाई थी. इस दौरान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ने मंगलवार दोपहर में टिकट काउंटर भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया था. लगातार मौसम खराब रहने के चलते अब सैकड़ों यात्रियों का हवाई सेवा के जरिए राधाअष्टमी पर पवित्र स्नान करने पर भी संशय बना हुआ है.