चंबा: जिला चंबा के चनेड क्षेत्र में देर रात मंगलवार को हुई भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से काफी नुकसान हुआ है. पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग (Pathankot-Bharmour National Highway) चनेड के पास नाले का जलस्तर बढ़ने की वजह से पास की करीब 6 दुकानें मलबे (Debris) में दब गईं. साथ ही वहां पर एक रेन शेल्टर (Rain Shelter) भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग भी बंद है.
सड़क से नीचे भी दो मकानों में मलबा घुसने से काफी नुकसान हुआ है. राहत की बात यह रही कि उस समय मकान में कोई भी नहीं था. वहीं, एक जेसीबी मशीन (JCR Machine) मलबे में फंस गई. जेसीबी मशीन को तो निकाल लिया गया, लेकिन नाला पार करते समय जेसीबी मशीन का हेल्पर नाला पार करते वक्त तेज बहाव में बह गया. रात के समय काफी अंधेरा और बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो पाया.
सुबह पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने नाले में तलाश शुरू कर दी और सुबह करीब 11:00 बजे सड़क से करीब आधा किलोमीटर दूर नाले में शव को निकाल लिया गया. पुलिस ने मलबे से शव को निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया. साथ ही प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को बीस हजार रुपये की फौरी राहत भी दे दी गई.