चंबा: जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति की ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई है. शादी सामारोह से लौटते वक्त ये हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार पियूहरा पंचायत के कुट नामक स्थान पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान सुरेंद्र निवासी हिंड के तौर पर की गई है. पता चला है कि सुरेंद्र सिंह पंचायत में ही एक शादी सामारोह में हिस्सा लेने के बाद घर की ओर लौट रहा था.
शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि सुरेंद्र का पांव फिसलने के कारण वह अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने शव देखा और घटना की सूचना पंचायत प्रधान को दी. उन्होंने पुलिस को इस बारे सूचित किया और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें - छैला में सड़क हादसा, 3 की मौत दो घायल, सड़क पर बिखर गई अंतड़ियां