हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर की सभी पंचायतों में बनेंगे विश्राम गृह, जनजातीय विकास उपयोजना से मिलेगा बजट - MLA jia lal kapoor news

भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत गरोला के निर्मित गेस्ट हाउस के उद्घाटन के मौके पर गुरूवार को विधायक जियालाल कपूर जनसभा को संबोधित किया. साथ ही कहा कि हर पंचायत में विश्राम गृहों के निर्माण से गांवों में आने वाले बाहरी लोगों को ठहरने की सुविधा मिलेगी, वहीं पंचायतों को इससे आय भी होगी. ग्राम पंचायत गरोला में 12 लाख रुपए की राशि से रह निर्माण किया है और विश्राम गृह में दो कमरों की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

MLA jia lal kapoor
MLA jia lal kapoor

By

Published : Nov 5, 2020, 9:01 PM IST

चंबा: भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत गरोला के निर्मित गेस्ट हाउस के उद्घाटन के मौके पर गुरूवार को विधायक जियालाल कपूर जनसभा को संबोधित किया. विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि भरमौर की सभी पंचायतों में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत विश्राम गृहों का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए जनजातीय विकास उपयोजना के तहत बजट का प्रावधान किया जाएगा.

विश्राम गृहों के निर्माण से गांवों में आने वाले बाहरी लोगों को ठहरने की सुविधा मिलेगी, वहीं पंचायतों को इससे आय भी होगी. ग्राम पंचायत गरोला में 12 लाख रुपए की राशि से रह निर्माण किया है और विश्राम गृह में दो कमरों की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

बीजेपी विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में कार्यों के लिए कम समय अवधि के चलते विभिन्न विकासात्मक कार्य योजना को विभागीय अधिकारी तेज गति प्रदान करें, ताकि इन योजनाओं से क्षेत्र के लोगों को तय समय में अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके. उन्होंने कहा की भरमौर उपमंडल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 160 करोड़ रुपए की धनराशि सड़क मार्गों पर खर्च की जा रही है.

खड़ामुख से न्याग्राम सड़क मार्ग पर 26 करोड़ की धनराशि होगी खर्च

खड़ामुख से न्याग्राम सड़क मार्ग पर 26 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है और इस मार्ग के अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है. पिल्ली से सवाई मार्ग पर 3 करोड़ 75 लाख, मछेतर से अगार मार्ग के लिए 12 करोड़, रायता गवाड कुटलू मार्ग पर 80 लाख, मनूण नाली से भुजनेैली मार्ग पर 36 लाख रुपए की धनराशि और मछेतर नाला पुल पर 4 करोड़ 67 लाख व्यय किए जा रहे हैं.

सबशाट से अर्की मार्ग पर 30 लाख की धनराशि खर्च की जा रही है और यह मार्ग खणी की ओर ढाई किलो मीटर तक बनकर तैयार हो चुका है. उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं के कार्य भी प्रगति पर हैं. विधायक कपूर ने जनजातीय क्षेत्र पांगी में जल शक्ति विभाग के डिवीजन खुलवाने की भी बात कही उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री का पांगी उपमंडल का दौरा करवाया जाएगा.

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी भरमौर अनिल कुमार ने विधायक कपूर का स्वागत करते हुए कहा कि एक साल चार काम कार्य योजना के तहत दूर दराज की ग्राम पंचायत कुगति में भी विश्राम गृह का निर्माण कार्य प्रगति पर है. दुगैठी व लामू और जगत ग्राम पंचायत में पंचायत घरों का निर्माण किया जा रहा है.

भेड़ पालकों व ट्रैकर्स के लिए बनेगा ट्रैकरूट

ग्राम पंचायत औरा के प्राथमिक स्कूल के लिए रास्ते का निर्माण, कुलेठ व ग्रीमा ग्राम पंचायत में पंचवटी योजना के तहत पार्कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. बन्नी माता से कालीछौ और चौबिया से चौबिया दर्रे की ओर ट्रैकरूट भी विकसित किए जा रहे हैं ताकि भेड़ पालकों व ट्रैकर्स को सुविधा मिल सके.

खंड विकास अधिकारी ने बताया कि एक साल चार काम कार्य योजना के तहत भरमौर उपमंडल में लगभग 1 करोड़ रुपए से भी अधिक धनराशि व्यय की जा रही है. इस कार्यक्रम से पूर्व विधायक कपूर ने देवदार के दो पौधे भी रोपित किए.

पढ़ें:हिमाचल में बीते 5 दिन में 34 कोरोना संक्रमितों की मौत, 1427 नए मामले दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details