चंबा: भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत गरोला के निर्मित गेस्ट हाउस के उद्घाटन के मौके पर गुरूवार को विधायक जियालाल कपूर जनसभा को संबोधित किया. विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि भरमौर की सभी पंचायतों में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत विश्राम गृहों का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए जनजातीय विकास उपयोजना के तहत बजट का प्रावधान किया जाएगा.
विश्राम गृहों के निर्माण से गांवों में आने वाले बाहरी लोगों को ठहरने की सुविधा मिलेगी, वहीं पंचायतों को इससे आय भी होगी. ग्राम पंचायत गरोला में 12 लाख रुपए की राशि से रह निर्माण किया है और विश्राम गृह में दो कमरों की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
बीजेपी विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में कार्यों के लिए कम समय अवधि के चलते विभिन्न विकासात्मक कार्य योजना को विभागीय अधिकारी तेज गति प्रदान करें, ताकि इन योजनाओं से क्षेत्र के लोगों को तय समय में अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके. उन्होंने कहा की भरमौर उपमंडल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 160 करोड़ रुपए की धनराशि सड़क मार्गों पर खर्च की जा रही है.
खड़ामुख से न्याग्राम सड़क मार्ग पर 26 करोड़ की धनराशि होगी खर्च
खड़ामुख से न्याग्राम सड़क मार्ग पर 26 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है और इस मार्ग के अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है. पिल्ली से सवाई मार्ग पर 3 करोड़ 75 लाख, मछेतर से अगार मार्ग के लिए 12 करोड़, रायता गवाड कुटलू मार्ग पर 80 लाख, मनूण नाली से भुजनेैली मार्ग पर 36 लाख रुपए की धनराशि और मछेतर नाला पुल पर 4 करोड़ 67 लाख व्यय किए जा रहे हैं.