चंबा: भरमौर एनएच पर बग्गा बांध से सटी सड़क का 150 मीटर हिस्सा पानी में बह गया है. रावी नदी के उफान पर होने के कारण बांध से सटी सड़क तहस-नहस हुई है. वहीं, सड़क पर सैकड़ों यात्री वाहन फंस गए हैं. बहराहल, एनएच प्रबंधन ने सड़क को बहाल करने के लिए काम शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण उफान पर आई रावी नदी ने भरमौर एनएच पर बग्गा में सड़क का डेढ़ सौ मीटर हिस्सा लील लिया है. जिस कारण वाहनों के पहिए भी यहां पर पूरी तरह से थम गए हैं. बता दें कि पिछले साल सिंतबर में हुई तबाही की बारिश ने सड़क के इसी हिस्से को निगल लिया था. वहीं, एनएच पर गैहरा के पास भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का क्रम जारी है और यहां भी वाहन फंसे हुए हैं.