चंबाः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देर रात 12 बजे पूरे देश में लॉकडाउन करने के बाद जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. डलहौजी सहित चंबा जिला के ग्रामीण इलाकों में लोग पीएम के लॉक डाउन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होते दिखाई दे रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने घरों में रहना बेहतर समझ रहे हैं. जिसके चलते लोगों ने अपने परिवार के साथ घरों में रहने को तवज्जो दी है. बता दें कि पूरे देश भर में लोक डाउन के बाद चंबा जिला में भी कर्फ्यू लगाया गया है जिसके चलते लोग कहीं नहीं आ जा पा रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि देश के पीएम द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के चलते हम इसका समर्थन करते हैं और हमने अपने घरों में रहना ही बेहतर समझा है. अगर कोरोना वायरस से निपटना है तो हमें अपने परिवार सहित अपने घरों में रहना होगा जो हम कर रहे हैं, जिससे हम प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार के आदेश का पालन कर सकें.
बता दें कि दुनिया के कई देश कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और सबकी निगाहें भारत पर हैं. ऐसे में पीएम द्वारा लिया गया निर्णय काफी कारगर साबित हो सकता है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.
पढ़ेंःCoronavirus: लॉकडाउन के दौरान मिल्क फेडरेशन लोगों तक पहुंचाएगा दूध