चंबा: विश्व पटल पर चंबा जोत को एक बेहतरीन पर्यटक स्थल के रूप में उभारने के लिए स्थानीय व्यापारियों ने प्लास्टिक के कूड़ेदानों को बंद करने का निर्णय लिया है. पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापारियों ने बांस से तैयार किल्टों का डस्टबिन के तौर पर इस्तेमाल करने का फैसला लिया है.
दुकानदारों ने बांस से बने डस्टबिन को जगह-जगह स्थापित भी कर दिया है. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हुई इस पहल पर उपायुक्त चंबा ने दुकानदारों की प्रशंसा की है.
उपायुक्त चंबा की फेसबुक पोस्ट
बता दें कि भटियात विस क्षेत्र के तहत आने वाले पर्यटक स्थल जोत चुवाड़ी-चंबा मार्ग पर स्थित है. हर साल यहां हजारों की तादाद में पर्यटक यहां की सुंदर वादियों को निहारने पहुंचते हैं. वहीं, चंबा जोत में सफाई व्यवस्था को चकाचक रखने का बीड़ा स्थानीय लोगों ने उठाया है. स्थानीय लोगों ने जोत को प्लास्टिक मुक्त करने की मुहिम भी शुरू कर दी है.
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस मुहिम के साथ स्थानीय ग्रामीणों को भी जोड़ा जा रहा है. वहीं, पर्यटकों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. डीसी चंबा विवेक भाटिया ने अपने फेसबुक पेज पर चंबा जोत में इस अनूठी पहल की जमकर प्रशंसा की है और स्वच्छता की दिशा में एक अहम कदम करार दिया है.