हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में बस स्टैंड से चौगान तक लिफ्ट निर्माण के साथ हरिपुर में बनेगी गौ सेंचुरी, डीसी दिए निर्देश - बॉर्डर क्षेत्रों में मोबाइल सिग्नल

डीसी चंबा ने सोमवार को सभी बड़े अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने गौ अभयारण्य और नया बस अड्डा से चौगान तक लिफ्ट का निर्माण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

डीसी चंबा के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारी

By

Published : Aug 20, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Aug 20, 2019, 8:54 AM IST

चंबा: जिला चंबा में डीसी विवेक भाटिया ने गौ अभयारण्य और नया बस अड्डा से चौगान तक लिफ्ट का निर्माण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. यह निर्देश डीसी चंबा ने सोमवार को जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान दिए.

विवेक भाटिया ने पशुपालन विभाग को हरिपुर में गौ अभयारण्य बनाने के लिए पूर्ण योजना विवरण तैयार कर इसका कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गौ अभयारण्य बनाने के लिए प्रथम चरण में चारदीवारी या बाड़बंदी का काम पूरा किया जाए.

साथ ही नया बस अड्डा से चौगान मैदान तक लिफ्ट का निर्माण करने के लिए विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह कमेटी विस्तृत अध्ययन कर अपनी रिर्पोट देगी.

इस दौरान डीसी चंबा ने जिला के मुख्य मार्गों में ब्लैक स्पॉट पर मनरेगा के तहत पौधारोपण की विस्तृत रिर्पोट भी मांगी. उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह के भीतर यह काम पूरा कर दिया जाना चाहिए. उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को वन अधिकार सैटलमैंट प्रक्रिया को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

डीसी चंबा के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारी.

इसके अलावा विवेक भाटिया ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन के लिए छात्रों के लर्निंग आउटकम, मार्गदर्शन और अधोसंरचना विकास के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार प्रगति रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अवगत करवाया कि 14वें वित आयोग के तहत मिली 12 करोड़ रुपये की धनराशि में 1068 स्कूलों में अधोसंरचना के कार्य किये जायेंगे. डीसी ने खज्जियार, डलहौजी, बनीखेत और चंबा में पार्किंग विकसित करने के लिए राजस्व दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

साथ ही नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि वह किराये पर दी गई दुकानों की बकाया राशि से संबंधित पूरी जानकारी दी जाए और जो लोग किराया नहीं दे रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. बता दें कि बैठक में लैंड बैंक बनाने, चौगान का सौंदर्यीकरण, वैडिंग जोन बनाने, किसानों के लिए विपणन विक्रय समूह बनाने और बॉर्डर क्षेत्रों में मोबाइल सिग्नल जोन समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश से बिगड़े हालत, चंबा में जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

Last Updated : Aug 20, 2019, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details