चंबा: बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलहेल की पहल इन दिनों सुर्खियों में है. स्कूल प्रशासन ने बच्चों के किए बेहतरीन लाइब्रेरी बनाई है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी छात्र-छात्राएं आसानी से कर सकते हैं.
स्कूल प्रशासन ने बनवाई लाइब्रेरी
बता दें कि चंबा जिला के सबसे दूरदराज विधानसभा क्षेत्र चुराह के अंतर्गत आने वाले इस स्कूल की चारों तरफ तारीफ हो रही है. स्कूल में अध्यापकों ने कई तरह की किताबें बच्चों के लिए लाइब्रेरी में रखी हैं. स्कूल प्रशासन का मानना है कि इससे ग्रामीण परिपेक्ष्य के बच्चों में उनके लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्कूली स्तर से प्रयास और उन्हें अपनी पढ़ाई के साथ साथ प्रशासनिक सेवाओं के लिए तैयार किया जा सकेगा. इस तरह की लाइब्रेरी चुराह विधानसभा क्षेत्र की एक लाख की आबादी के किसी भी कोने में आपको देखने को नहीं मिलेगी.
स्कूल में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी
लाइब्रेरी में सैकड़ों किताबें बच्चों को तैयारी करवाने के लिए रखी गई हैं ताकि बच्चे आसानी से तैयारी कर सकें. वहीं, स्कूली छात्राओं का कहना है कि स्कूल में हमें पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जा रहा है. इसके लिए हमारे प्रधानाचार्य और अन्य अध्यापकों की सहायता से हमारे लिए एक लाइब्रेरी का बनाई गई है, जहां बेहतरीन किताबें रखी गई हैं. छात्र जो तैयारी 12वीं के बाद करते हैं, उसकी शुरुआत उन्हें स्कूल स्तर से ही करवाई जा रही है ताकि प्रतियोगी परीक्षा में आसानी से बच्चे उन्हें पास कर सकें.