चंबाःविधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने आज डेडिकेटेड कोविड केयर केन्द्र तीसा में संक्रमित लोगों के उपचार के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डॉ. हंसराज ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक चिकित्सा सामग्री को खंड स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा. इस आवश्यक चिकित्सा सामग्री में 100 पल्स ऑक्सीमीटर, 10 हाईफ्लो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर शामिल हैं. 5 हाईफ्लो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को विधानसभा उपाध्यक्ष ने जिला कोविड चिकित्सालय चंबा को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध करवा दी जाएंगी आवश्यक सुविधाएं
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने बताया कि 30 बिस्तरों की क्षमता युक्त डेडिकेटेड कोविड केयर सेन्टर तीसा के कार्यशील होने से हल्के लक्षणों वाले कोरोना मरीजों के इलाज में आसानी होगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस कोविड केयर सेंटर में प्राथमिकता के साथ सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी.