हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है प्रदेश सरकार- नेता प्रतिपक्ष - चुराह विधानसभा क्षेत्र

हिमाचल में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष ने चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़ रही है.

leader-of-opposition-mukesh-agnihotri-visited-churah-assembly-constituency-in-chamba
फोटो.

By

Published : Aug 28, 2021, 12:58 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का कार्य शुरू कर दिया है, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर शुरुआत चुराह विधान सभा क्षेत्र से शुरू की है. शनिवार को चुराह पहुंचने पर मुकेश अग्निहोत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

पार्टी कार्यकर्ताओं और आज जनता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. लोगों का गुजारा करना मुश्किल हो गया है. प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है और प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़ रही है. पार्टी से लगातार लोग जुड़ रहे हैं.

वीडियो.

वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के शासन काल में लगातार लोग परेशान हो हो रहे हैं, कैग की रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है वह सही हुआ है, क्योंकि भ्रष्टाचार हमने तो नहीं किया है. प्रदेश में नौकरियां ना के बराबर है. प्रदेश में लगातार मंहगाई और बेरोगजगारी बढ़ती जा रही है, जो सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में काफी महंगी साबित होगी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जज्बे को सलाम! आत्मनिर्भर भारत की मिसाल पेश कर समाज के लिए प्रेरणा बनीं महिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details