हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंडर 14 टूर्नामेंट में दमखम दिखाएंगे स्कूली बच्चे, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ - etv bharat

सोमवार को भरमौर उपमंडल में तीन दिवसीय भरमौर जॉन अंडर 14 बॉयज टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट में भरमौर उपमंडल के तीन शिक्षा ब्लॉक गरोला होली व भरमौर के 25 स्कूलों के 283 छात्र भाग ले रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार बतौर मुख्यातिथि पहुंचे.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 8, 2019, 6:00 PM IST

चंबा: सोमवार को भरमौर उपमंडल में तीन दिवसीय भरमौर जॉन अंडर 14 बॉयज टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा व प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन सिंह परमार बतौर मुख्यातिथि पहुंचे.

टूर्नामेंट में भरमौर उपमंडल के तीन शिक्षा ब्लॉक गरोला होली व भरमौर के 25 स्कूलों के 283 छात्र भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की भावना का अलग ही महत्व है, जिससे बच्चों में अनुशासन कायम रहता है और अनुशासित बच्चे ही देश के भविष्य के कर्णधार हैं.

वीडियो.

स्वास्थ्य मंत्री ने अध्यापकों से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने पर भी बल दें और स्वयं भी उसका अनुसरण करें. सिर्फ उपदेश देने से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. इस दौरान कन्या विद्यालय भरमौर की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने टूर्नामेंट के आयोजन पर समिति को 21 हजार रुपये देने की भी घोषणा की. इस मौके पर विधायक जियालाल कपूर विधायक विक्रम सिंह जरयाल, जिला भाजपा अध्यक्ष डी एस ठाकुर , सीएमओ चंबा एडीएम भरमौर सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details