चंबा: लॉकडाउन के बाद प्रशासन ने पूरे जिला में कर्फ्यू लगा दिया है. जिसके बाद पुलिस को फ्री हैंड मिल गया है. इसी के चलते चंबा पुलिस ने जिला के जुला खड़ी मोहल्ला में कुछ युवाओं को पहले जागरुक किया, लेकिन इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस का कड़ा रुख, युवाओं पर बरसाई लाठियां - lockdown in chamba
चंबा में लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है. नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
बताया जा रहा है कि जैसे ही चंबा में कर्फ्यू लगाया गया, उसके बाद कुछ युवक मनमाने तरीके से बाजार में घूम रहे थे. जिस पर पुलिस ने कई बार युवाओं को घर जाने की सलाह दी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे. इसी के चलते पुलिस ने युवाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए डंडा परेड कर डाली.
वहीं, डीसी चंबा विवेक भाटिया का कहना है कि चंबा में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में रहे क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जो लोग प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.