हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में भूस्खलन से टूटा लूणा पुल, भरमौर-होली का संपर्क कटा, 2 दिन पहले चोली में भी ढह गया था ब्रिज - पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे

चंबा जिले के भरमौर में भूस्खलन की चपेट में आने से लूणा पुल टूट गया है. जिससे भरमौर और होली का संपर्क शेष दुनिया से पूरी तरह कट गया है. दो दिन के अंदर ही चंबा जिले में यह दूसरा पुल टूटा है. बीते शुक्रवार को ही जिले के होली में स्थित चोली ब्रिज भी ढह गया था.

भरमौर में भूस्खलन से टूटा लूणा पुल
भरमौर में भूस्खलन से टूटा लूणा पुल

By

Published : Feb 5, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Feb 5, 2023, 12:35 PM IST

भरमौर में भूस्खलन से टूटा लूणा पुल.

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार रात को लूणा पुल गिर गया. पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे पर बना यह पुल भूस्खलन की चपेट में आने के बाद गिर गया. इससे चंबा की तहसील भरमौर और होली का संपर्क शेष दुनिया से पूरी तरह कट गया है. शनिवार रात करीब 12 बजे के बाद यह हादसा हुआ. फिलहाल, कई लोग यहां फंसे हुए हैं, जबकि वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप हो गई है.

जानकारी के अनुसार, चंबा और भरमौर को पठानकोट से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 154 A पर यह पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. रावी नदी के बगल में चिरचिंड नाले पर बना यह पुल शनिवार रात भारी भूस्खलन होने के चलते टूटा है. गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह पुल टूटा, उस वक्त पुल से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी. वहीं, पुल टूटने के कारण यहां पर पैदल चलने या निकलने तक के लिए तक रास्ता नहीं बचा है.

पुल टूटने के बाद लगा लंबा जाम.

बता दें कि दो दिन में चंबा जिले में यह दूसरा पुल टूटा है. बीते शुक्रवार को ही जिले के होली में स्थित चोली ब्रिज भी ढह गया था. हादसे में 2 टिप्पर भी नीचे नाले में जा गिरे थे. जिसके चलते एक चालक की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल हुआ था. पुल पर क्षमता से अधिक भार वाले ट्रक गुजरने से यह हादसा हुआ था. चोली पुल टूटने के चलतेकई पंचायतों का संपर्क भरमौर और जिला मुख्यालय चंबा से कट गया है. जिसमें ग्राम पंचायत क्वारसी, लामू, सांह, कुठेड़, होली, कुलेठ, दियोल, न्याग्रां, बजोल और ग्रोंड़ा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:CHAMBA: भरमौर में चोली पुल टूटा, दो डंपर नाले में गिरे, एक की मौत

Last Updated : Feb 5, 2023, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details